शिव शक्ति शैक्षिक एवं सांस्कृतिक कला समिति द्वारा फेसबुक पेज पर ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया
कार्यक्रम का नाम आपकीसफलता की* कहानी * आप की* जुबानी*
3 अप्रैल 2022 रविवार से प्रराम्भ इस कार्यक्रम
में हमारी प्रथम मुख्य अतिथि शासन की समीक्षा अधिकारी डॉ सीमा गुप्ता जी रही दमुख्य अतिथि हमारी दूरदर्शन चैनल की एंकर पूजा विमल जी थी आज 24अप्रैल2022की हमारी प्यारी दीदी डॉ रूबी राज सिन्हा जी रही कंइनकी सफलता की कहानी उन्ही की जुबानी सुनकर हम सभी का आत्म बल बड़ा और हम सभी महिलाओं के लिए यह
एक प्रेरणा स्त्रोत्र बनी कम उम्र में इन् सभी ने बहुत सारे पद और अचीवमेंट प्राप्त किए। साथ ही साथ में सभी महिलाओं के लिए, बच्चों के लिए और समाज के लिए कुछ न कुछ करती रहती है ये सब लखनऊ की शान है और नारी का गौरव है हमारे कार्यक्रम में आकर उन्होंने हमारे कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और हम सभी का मार्गदर्शन किया हमारे कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य देश और विदेश में रह रही महिलाओं को एक साथ जोड़ना और अपनी सभ्यता और संस्कृति को आगे बढ़ाना साथ ही साथ जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा प्रदान करना और सभी के चहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश करना।
कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष वंदना जी ने किया और कार्यक्रम को सुचारू रूप से व्यवस्थित हमारी लखनऊ की बाल नृत्यांगना यशस्वी पोरवाल ने किया।
चाय पर चर्चा
RELATED ARTICLES